Dubai Ended Liquor Tax: दुनियाभर में अपनी चकाचौंध के लिए मशहूर दुबई (Dubai) एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, यहां की सरकार ने शराब को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है जिसके बाद अब यहां शराब (Liquor) की बिक्री खुलेआम की जा सकेगी. दुबई सरकार ने शराब बेचने पर लगने वाले 30 फीसदी टैक्स (Liquor Tax) को खत्म कर दिया गया है.
लाइसेंस को लेकर भी यू-टर्न
इसके साथ ही पर्सनल शराब लाइसेंस को लेकर भी यू-टर्न लिया है. शराब लाइसेंस के लिए दी जाने वाली फीस को भी समाप्त करने का फैसला किया गया है. दुबई की दो सरकारी शराब बेचने वाली कंपनियों ने नए साल के मौके पर इसकी घोषणा की है.
सत्ता पर काबिज अल मख्तूम परिवार ने लिया फैसला
शराब की बिक्री पर से 30 फीसदी टैक्स और लाइसेंस फीस खत्म करने का ये फैसला सत्ता पर काबिज अल मख्तूम परिवार के निर्देश पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Russia Vladimir Putin: रूसी राष्ट्रपति ने खांसते हुए दी 'न्यू ईयर स्पीच', फिर उठे बीमारी को लेकर सवाल