Dubai में मूसलाधार बारिश ने फिर बढ़ाई आफत, कई फ्लाइट्स भी रद्द

Updated : May 02, 2024 16:42
|
Editorji News Desk

UAE में एक बार फिर मुसलाधार बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी. गुरुवार तड़के अबू धाबी और दुबई में भारी बारिश और तूफान आया. इसके बाद कई प्लाइट्स रद्द कर दी गईं और दुबई में बस सर्विसेज निलंबित कर दी गईं. Khaleej Times की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई आने वाली पांच फ्लाइट्स को रात में डायवर्ट कर दिया गया, जबकि नौ आने वाली और चार बाहर जाने वाली फ्लाइंट्स रद्द की गईं. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमीरात की कई फ्लाइट्स भी रद्द की गई हैं.

भारी बारिश का था अलर्ट 
खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि UAE ने गुरुवार तक दो दिनों के लिए मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था, जिससे दफ्तर जाने वालों के लिए घर से काम करने और शारजाह और दुबई के स्कूलों के लिए डिस्टेंस लर्निंग के लिए मजबूर होना पड़ा.

पिछले महीने भी हुई थी भारी बारिश
पिछले महीने अप्रैल में दुबई के अंदर आए रिकॉर्ड तूफान के बाद कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इस दौरान फ्लाइंट्स रद्द कर दी गईं और अन्य परिचालन रोक दिया गया था.

तूफान के कारण टैक्सी जाने वाले रास्तों में पानी भर जाने के बाद दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सामान्य स्थिति होने में वक्त लग गया. इस वजह से फ्लाइंट्स में बदलाव, देरी और कई फ्लाइंट्स को रद्द करना पड़ा.  हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शनिवार को एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 से फ्लाइंट्स अपने सही वक्त पर चलने लगीं. 

ग्लोबल वॉर्मिंग से बढ़ रहा खतरा
रिसर्चर्स ने मंगलवार के तूफान जैसी चरम मौसम की घटनाओं को जलवायु परिवर्तन से जोड़ा है और अनुमान लगाया है कि ग्लोबल वार्मिंग से उच्च तापमान और खाड़ी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा. संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में भारी बारिश से निपटने के लिए जल निकासी के बुनियादी ढांचे की कमी उन्हें बाढ़ के बड़े खतरों में डाल सकती है.

ये भी पढ़ें: South China में हाईवे का हिस्सा ढहने से 36 लोगों की मौत, 30 घायल

Dubai

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?