Donald Trump: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ साल 2020 की चुनावी हार को पटलने की साजिश और उससे जुड़े आपराधिक मामले (Criminal Cases) में वाशिंगटन डीसी अदालत (Washington DC Court) में सुनवाई हुई. इस दौरान उन्होंने सभी आरोपों को झूठा और गलत बताते हुए खुद को निर्दोष बताया.
जानकारी के मुताबिक-इस सुनवाई में ट्रंप ने अपना नाम और उम्र भी बताई. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने किसी भी तरह का ड्रग्स नहीं लिया है.
ये भी पढ़ें : Watch: अमेरिका में सिख स्टोर मालिक ने लूट की कोशिश को नाकाम कर, डंडे से की बदमाश की पिटाई
इस साल यह तीसरी बार है जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ आपराधिक चार्ज तय किए गए हैं जो 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर दावेदारी पेश करने की तैयारी कर रहे हैं. अदालत में पेश होने के लिए पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को अदालत के पिछले दरवाजे से अन्दर लेकर आया गया था.
ट्रंप के खिलाफ अमेरिका को धोखा देने की साजिश रचने, गवाहों से छेड़छाड़ करने, नागरिकों के अधिकारों के खिलाफ साजिश रचने और आधिकारिक प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश का चार्ज तय किया गया है.
ये चार्ज ट्रंप की चुनाव (तीन नवंबर 2020) के ठीक बाद दो महीने से अधिक समय तक उठाए गए कदमों को लेकर हैं. ट्रंप ने 20 जनवरी 2021 को व्हाइट हाउस छोड़ दिया था.
अमेरिका के 2020 राष्ट्रपति चुनाव के फैसले को पलटने की नियत से छह जनवरी 2021 को जब संसद बाइडन की जीत की पुष्टि करने वाली थी उस दिन ट्रंप के समर्थकों ने ‘यूएस कैपिटल’ (अमेरिकी संसद) पर हमला किया था.
ट्रंप ने इस मामले में बयान जारी कर कहा, ‘‘ आप जानते हैं कि मैने कुछ गलत नहीं किया है. यह दस्तावेज में दर्ज है कि मैंने अमेरिकियों से कहा कि वे ‘शांतिपूर्ण’ कार्य करें और किसी तरह की हिंसा को हतोत्साहित किया. यह कुछ नहीं बल्कि चुनाव में हस्तक्षेप और कुटिल जो (बाइडन) की आखिरी कोशिश है जो चुनाव में हार रहे हैं.’’