कैसा हो अगर धरती (Earth) उल्टी दिशा में घूमने (reverse direction) लगे, जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है. पृथ्वी के उल्टी दिशा में घूमने का दावा वैज्ञानिकों की एक टीम ने करते हुए कहा कि धरती के घुमाव में करीब 70 साल बाद बदलाव आता है और अगला बदलाव अब से महज 17 साल बाद होगा.
इस संबंध में Nature Geoscience की एक रिपोर्ट में कहा गया कि पृथ्वी के केंद्र के घूमने की दिशा में होने वाले बदलाव के चलते प्रलय जैसी कोई स्थिति नहीं होगी और ना ही ग्रह पर रहने वाले लोगों पर इस बदलाव का कोई प्रभाव पड़ेगा.