नेपाल में गुरुवार देर शाम आए भुकंप के झटकों ने भारी तबाई मचाई है. इस दौरान यहां कई लोग घायल हुए और सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. ताजा जानकारी के मुकाबिक शुक्रवार शाम तक यहां भुकंप में मरने वालों की संख्या 157 पहुंच गई है.
वहीं, घायल लोगों को इलाज के लिए अभी भी अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. बता दें कि गुरुवार देर शाम करीब 11 बजे यहां 6.4 तीव्रता के तेज झटके महसूस किए गए थे.
इस दौरान नेपाल ही नहीं बल्कि भारत में भी धरती हिल गई थी. यूपी, बिहार और दिल्ली में लोगों ने साफ तौर पर इस भूकंप के झटकों को महसूस किया था.