earthquake news: पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) में बीती रात आए भूकंप के तेज झटकों से भारी नुकसान हुआ है. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी क्षेत्र में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए है. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, हालांकि यह आंकड़ा बढ़ा भी सकती है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई. जबकि पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6.8 थी. भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 133 किमी दूर दक्षिण पूर्व में हिंदू कुश क्षेत्र में था. भूकंप का केंद्र 156 किमी गहराई में था, और इतनी गहराई होने की वजह से ही इसके झटके भारत समेत कुछ अन्य देशों तक महसूस किये गए.
बता दें कि मंगलवार देर रात पाकिस्तान के अलावा भारत, अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.