तुर्की (Turkey) में एक बार फिर भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. सोमवार को ये भूकंप तुर्की के दक्षिण हिस्से में आया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 (5.2-magnitude) मापा गया. जानकारी के मुताबिक तुर्की के दक्षिणी हिस्से में भूकंप का केन्द्र मालत्या प्रांत के येसिलर्ट शहर था. भूकंप से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि करीब 70 लोग घायल हो गए.इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा इमारतें गिर गईं.
आपको बता दें कि तीन सप्ताह पहले यानी 6 फरवरी को भी शक्तिशाली भूकंप से तुर्की-सीरिया क्षेत्र में भीषण तबाही मची थी.