Earthquake hits Mexico: मेक्सिको के पश्चिमी तट के पास सोमवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. स्थानीय समय के मुताबिक भूकंप के झटके दोपहर करीब एक बजे महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल (Ricter Scale) पर 7.6 मापी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 7.6 की तीव्रता वाले इस भूकंप में कई इमारतें (Buildings) हिल गईं, कई इलाकों में बिजली गुल (Power cut) हो गई. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र कोलिमा और मिचोआकन राज्यों की सीमा के पास एक्विला से 37 किमी दक्षिण-पूर्व में था.
ये भी पढ़ें: Noida news: सेक्टर-21 में निर्माणाधीन दीवार गिरने से 4 की मौत, डीएम ने दिये जांच के आदेश
अधिकारियों ने बताया कि प्रशांत महासागर के किनारे बसे मंजानिलो में एक डिपार्टमेंटल स्टोर की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा भूकंप से किसी बड़े नुकसान की रिपोर्ट सामने नहीं आई है.
खास बात ये है कि यह भूकंप तब आया, जब लोग 1985 और 2017 में आए दो बड़े भूकंप की बरसी मना रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के तेज झटके के राजधानी मेक्सिको सिटी तक महसूस किए गए, यूएस सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने मेक्सिको के तट के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी का अलर्ट भी जारी किया है. वहीं, पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर के मुताबिक, 3 मीटर तक ऊंची लहरें मेक्सिको से टकरा सकती हैं.
Read More:- Rajasthan: गैंगस्टर संदीप बिश्नोई की नागौर कोर्ट के बाहर गोली मारकर हत्या