Earthquake In Iran: ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत शनिवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. ईरान के खोय शहर में आए भूकंप में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है और करीब 440 लोग घायल हो गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है.
आजतक की खबर के मुताबिक भूकंप तुर्की-ईरान सीमा के पास उत्तर पश्चिमी ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में आया. इसके अलावा ईरान के शहर इस्फहान के सैन्य संयंत्र में तेज धमाके की आवाज भी सुनाई दी है.
यह भी पढ़ें: Pakistan: बलूचिस्तान में भयानक हादसा, बस के खाई में गिरने से करीब 39 की मौत