Earthquake in Japan: शनिवार शाम जापान के होक्काइडो द्वीप (hokkaido island) में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर झटकों की तीव्रता 6.1 मापी गई. भूकंप के झटके कुशीरो और नेमुरो (Kushiro and Nemuro) के तटीय शहरों तक महसूस किए गए हैं. अभी तक भूकंप के कारण जान या माल के नुकसान की खबर नहीं है. साथ ही भूकंप के कारण सुनामी (tsunami) की भी कोई चेतावनी जारी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: Turkey Earthquake: भूकंप से फिर हिला तुर्की, झटके में कई क्षतिग्रस्त इमारतें ढह गईं...3 की मौत
जापान में ये झटके ऐसे वक्त पर आए, जब हाल ही में तुर्की और सीरिया (Turkey and Syria) में भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. दोनों देशों में 50 हजार से ज्यादा लोंगों की मौत हो गई थी.