Earthquake in Taiwan: एक बार फिर ताइवान (Taiwan) की धरती भूकंप से कांप उठी है. यहां एक ही रात में भूकंप के 80 झटके महसूस किए गए. इनमें सबसे शक्तिशाली झटका 6.3 तीव्रता का था. इस भूकंप के बाद 3 अप्रैल के भूकंप से क्षतिग्रस्त हुईं इमारतें अब एक तरफ झुक गई हैं.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 23 अप्रैल की ब्रेकिंग न्यूज़
बता दें कि बीस दिन पहले भूकंप के झटकों में करीब 14 लोगों की मौत हो गई थी. इस शक्तिशाली भूकंप के बाद से लेकर अब तक ताइवान में भूकंप के सैकड़ों झटके आ चुके हैं.