Earthquake in Taiwan: ताइवान (Taiwan) में रविवार को एक बार फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया है. इस तरह पिछले 24 घंटों के अंदर दूसरी बार यहां पर भूकंप आया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 बताई गई है और इसने यूजिंग जिले को प्रभावित किया है. इससे पहले शनिवार को भी यहां भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया. यह भूकंप 6.9 की तीव्रता से दक्षिणी पूर्वी ताइवान में आया था. इसके चलते यहां पर एक बिल्डिंग गिर गई थी और सड़कें फट गई थीं.
बताया जाता है कि भूकंप के चलते यहां पर कई घरों को नुकसान हुआ है. इसके अलावा भूकंप के चलते ट्रेन के कुछ डिब्बों के भी पलट जाने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिन से यहां पर लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Mumbai News: लिफ्ट में फंसने से टीचर की दर्दनाक मौत, इस्तेमाल करते समय बरते ये सावधानी
बता दें कि 7.2 तीव्रता का यह भूकंप युजिंग से 85 किमी पूर्व में दोपहर करीब 12:14 बजे आया. . इस बीच, जापान ने भी सुनामी अलर्ट जारी कर दिया है. क्योंकि आखिरी वाला भूकंप बहुत ज्यादा तीव्रता का था. . इससे पहले साल 2016 में आए भूकंप से ताइवान में 100 लोगों की मौत हुई थी. जबकि, 1999 में आए 7.3 तीव्रता के भूकंप से 2000 लोग मारे गए थे.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: 'फ्रीबीज' पर खुलकर बोले दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, कहा- विरोध करने वाले गद्दार