Earthquake:फिलीपींस में 6.7 तीव्रता के साथ आए भूकंप में भारी तबाही की खबर है. अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार शुक्रवार दोपहर को भूकंप मिंडानाओ द्वीप पर 60 किमी (37 मील) की गहराई में आया. दक्षिण कोटाबेटो में तीन लोग भूकंप की वजह से मारे गए. यहां कंक्रीट की दीवार गिरने से दंपति की मौत हो गई साथ ही शॉपिंग मॉल में दबने से एक महिला की मौत हो गयी
भूकंप का केन्द्र सारंगानी प्रांत में था जहां दो लोगों की मौत हुई है, राहत और बचाव कार्य जारी है.
फिलहाल इलाके में बिजली को बहाल कर दिया गया है और सड़कों से मलबे हटाने का काम जारी है . कई इमारतों और घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर हैं
Israel-Hamas War: यूएन ने गाजा में रोकी भोजन और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, संचार प्रणाली ठप