Earthquake: नेपाल (Nepal) में एक बार फिर 3.6 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. न्यूज एंजेसी ANI के मुताबिक नेपाल के काठमांडू से 169 किमी उत्तर-पश्चिम में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि इस भूकंप से किसी प्रकार जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
भूकंप के झटके नेपाल में ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान (Afghanistan) के फैजाबाद में भी महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक- अफगानिस्तान में फैजाबाद के 328 किमी उत्तर पूर्व में रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज़ किया गया. बता दें कि बीते एक महीने में अफगानिस्तान में कई बार भूकंप आ चुका है.
गौरतलब है कि नेपाल में शुक्रवार रात आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण 157 लोगों की मौत हो गई और 160 से अधिक लोग घायल हैं, यहां सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए.
ये भी पढ़ें: Earthquake: नेपाल में मरने वालों का आंकड़ा 157 पहुंचा, घायलों को अब भी अस्पताल में किया जा रहा भर्ती