हाल के दिनों में कई देशों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. रविवार को पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के न्यू ब्रिटेन क्षेत्र में भूकंप आया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने जानकारी देते हुये बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई. वहीं, भूकंप का केंद्र जमीन के 65 किमी की गहराई में था.
ये भी पढ़ें : Earthquake in Japan: जापान के होक्काइडो में तेज भूकंप के झटके, फिलहाल कैसे हैं हालात?
न्यू ब्रिटेन क्षेत्र के साथ ही अफगानिस्तान (Afghanistan) के फैजाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, रविवार तड़के करीब 2:15 बजे अफगानिस्तान के फैजाबाद से 273 किमी उत्तर पूर्व में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. जिसका केंद्र 180 किलोमीटर की गहराई में था. फिलहाल यहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.