Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत बडघिस में सोमवार को दो घंटे के अंतराल में दो बार भूकंप के झटके महसूस किये गए. जिसमें 26 लोगों की मौत (26 killed) और कईयों के घायल (many injured) होने के खबर है. साथ ही 700 से अधिक घर तबाह हो गए हैं. अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि भूकंप से प्रभावित हुए दूर-दराज के गांवों में अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, 5.3 तीव्रता का पहला भूकंप दोपहर करीब दो बजे जबकि 4.9 तीव्रता का दूसरा भूकंप शाम करीब चार बजे महसूस किया गया. यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र 30 किलोमीटर की गहराई में था. इससे पहले शुक्रवार रात भी अफगानिस्तान के फैजाबाद के पास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे.