Ebrahim Raisi Death: हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का निधन हो गया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने ईरान के अधिकारियों के हवाले से इसकी पुष्टि की है. राष्ट्रपति के अलावा विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियान समेत 8 लोगों की भी इस हादसे में मौत कंफर्म हो गई है. बता दें कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार को देश के उत्तरी क्षेत्र में क्रैश हो गया था. जिसका मलबा सोमवार को मिला. वीडियो में देखा गया कि हेलीकॉप्टर पूरी तरह से तबाह हो चुका था.
ये भी पढ़ें: History 20 May: 'भारत की खोज' से जुड़ा है आज का दिलचस्प इतिहास