Sri Lanka Economic crisis: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में अब सिर्फ एक दिन का ही पेट्रोल बचा है जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने दी. विक्रमसिंघे ने कहा कि देश में हालात इतने खराब हैं कि घंटों लाइन में लगने के बावजूद भी लोगों को पेट्रोल नहीं मिल पा रहा. खराब स्थिति के चलते पीएम विक्रमसिंघे ने कहा कि अगर भारत से पेट्रोल-डीजल के दो-दो शिपमेंट मिल जाएं तो बड़ी राहत मिलेगी. बता दें कि भारत की तरफ से रविवार को ही एक डीजल शिपमेंट श्रीलंका पहुंचाया गया था लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी उसका वितरण नहीं किया गया.
ये भी देखें । PM Modi Nepal Visit: पीएम मोदी ने की नेपाल के पीएम के साथ द्विपक्षीय बैठक, इन मुद्दों पर हुए हस्ताक्षर
विक्रमसिंघे बोले कि वो देश के लोगों से कुछ भी छिपाना नहीं चाहते और इस समय श्रीलंका को जरूरी सामनों की खरीद के लिए सात करोड़ 50 लाख अमेरिकी डॉलर की विदेशी मुद्रा की जरूरत है. श्रीलंका में हालात इतने खराब हैं कि देश 14 आवश्यक दवाओं की कमी का भी सामना कर रहा है. वर्तमान में श्रीलंका मुद्रास्फीति और दवा, ईंधन एवं अन्य जरूरी वस्तुओं की भारी किल्लत का सामना कर रहा है जिसके विरोध में हजारों लोग सडकों पर उतरे हैं. बिजली मंत्री कंचना विजेसेकेरा ने लोगों से अपील की है कि अगले तीन दिनों में 1,190 ईंधन स्टेशन की डिलीवरी पूरी होने तक कतार में ना खड़ें हों और ना ही टॉप अप करें.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
आर्थिक संकट के बीच अब श्रीलंका में बाढ़ भी भारी मुसीबत का सबब बनी है. श्रीलंका के आपदा प्रबंधन केंद्र ने जानकारी दी कि रविवार को भारी बारिश की वजह से 600 से ज्यादा परिवार लैंडस्लाइड और बाढ़ से प्रभावित हुए. इस बीच आशंका जताई जा रही है कि श्रीलंका में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम यानी लिट्टे (LTTE) बड़ा हमला कर सकता है. भारत की तरफ से इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद श्रीलंका में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.