Ecuador Shootout: इक्वाडोर के तटीय शहर गुआयाक्विल में बंदूकधारियों के एक समूह के हमले में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए. चश्मदीदों ने बताया कि शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब सात बजे हथियारबंद वाहन में सवार होकर आए और लोगों के समूह पर हमला कर दिया.
वहीं, मंत्रालय ने बताया कि हमले में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल छह अन्य व्यक्तियों ने स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया. बता दें कि फिलहाल किसी समूह ने हमले की अभी जिम्मेदारी नहीं ली है.