गाजा में चल रहे युद्ध के बीच इजराइल और हमास के बीच समझौता कराने में मदद करने वाले कतर ने बुधवार को घोषणा की कि चार दिनों के युद्धविराम की प्रभावी तारीख 24 घंटों के भीतर घोषित की जाएगी.
इजरायल के साथ सीजफायर समझौते के तहत हमास 50 बंधकों को रिहा करने जा रहा है. इजरायली कैबिनेट ने इस समझौते को मंजूरी दे दी है. बता दें समझौते के तहत नेतन्याहू 150 से 300 फिलिस्तीनी नागरिकों को छोड़ेंगे. जबकि हमास की तरफ से 50 इजरायली नागरिकों को रिहा किया जाएगा
कतर सरकार के एक बयान के अनुसार "विराम के शुरुआती समय की घोषणा 24 घंटों के भीतर की जाएगी." बयान में कहा गया है कि यह ठहराव चार दिनों तक रहेगा.
नवीनतम घटनाक्रम तब सामने आया है जब इजराइली कैबिनेट ने बुधवार तड़के चली एक लंबी बैठक के बाद 7 अक्टूबर के हमले के बाद से गाजा में रखे गए 50 बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हमास के साथ युद्ध विराम के समझौते को मंजूरी दे दी.