Egyptian Church Fire: मिस्र की राजधानी काहिरा के एक चर्च में रविवार को भीषण आग लग गई. इस हादसे में कम से कम 41 लोगों (41 killed) की मौत हो गई और 14 लोग झुलस गए. आग इम्बाबा के घनी आबादी वाले इलाके में स्थित अबू सेफीन चर्च में लगी. आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है और शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट (short-circuit) माना जा रहा है.
खबर है कि चर्च में प्रार्थना करने के लिए 5,000 लोग जुटे थे. जिस वक्त आग लगी, उस समय इमारत के अंदर कई बच्चे थे. आग लगने पर चर्च में धुआं भर गया और कई फंसे लोग बचने के लिए ऊपरी मंजिलों से कूद गये और कई घुटन की वजह से मर गये.
यह भी पढ़ें: Afghanistan: काबुल में महिलाओं ने मांगी 'आजादी', तालिबानी लड़ाको ने की हवाई फायरिंग
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया, जबकि एम्बुलेंस के जरिये घायलों को नजदीक के अस्पतालों में पहुंचाया गया. मिस्र के गृह मंत्रालय ने बताया कि उसे स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे एक रिपोर्ट मिली थी और उन्हें पता चला कि इमारत की दूसरी मंजिल में एक एयर कंडीशनर में आग लगी थी.