Elon Musk is afraid of murder: ट्विटर के नए बॉस और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया है कि इन दिनों उनके साथ कुछ भी बुरा हो सकता है यहां तक की उन्हें गोली भी मारी जा सकती है. इसी वजह से वो ओपन कार (Open car) में नहीं घूमेंगे . ये हिला देने वाला खुलासा मस्क ने एक ऑडियो चैट शो (audio chat show) के दौरान किया है. बता दें कि मस्क ने ट्विटर (twiter new boss) की कमान संभालने के बाद बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छटनी की है. जिस कारण लगातार उनका विरोध हो रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कर्मचारियों ने मस्क पर कंपनी का माहौल खराब करने का आरोप लगाया.
मोदी के 'प्रचार' पर कांग्रेस के नजर टेढ़ी- 'जब सत्ता जा रही, तब प्रचार शुरू'
ट्विटर स्पेस पर चर्चा के दौरान, मस्क ने टेस्ला और स्पेस एक्स में फ्री स्पीच के महत्व और ट्विटर के लिए उनकी भविष्य की योजना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ एक ऐसा भविष्य चाहते हैंज हां हमारे लिए उत्पीड़न का कारण न हो, ऐसा प्लेटफॉर्ममौ जूद हो जहां हमारी बातों को दबाया नहीं जा सके. हम खुले तौर पर बिना किसी डर के कह सके.
वाघेला बोले- 'सोनिया ही नहीं, मैं भी मोदी को कहूंगा 'मौत का सौदागर'