Twitter के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के 8 डॉलर वाले प्लान की शुरुआत हो चुकी है. फिलहाल ये प्लान IOS यूजर्स के लिए ही शुरू किया गया है. स्कीम की शुरुआत अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के लोगों को लिए की गई है. मस्क ने Twitter पर Blue Tick की कीमत 8 डॉलर प्रति महीने रखी है. हालांकि, देशों के हिसाब 8 डॉलर (dollar)की ये फीस अलग-अलग हो सकती है.
ये भी देखे:ट्विटर ने एक झटके में हटाए 7,500 से ज्यादा कर्मचारी, मस्क ने ट्वीट कर बताई वजह
कोई भी ले सकता है ब्लू टिक- मस्क
बता दें कि Twitter पर Blue Tick चार्ज को लेकर एलन मस्क(Elon Musk) कई ट्वीट्स कर चुके हैं. मस्क ने साफ कर दिया है कि कोई भी पेमेंट कर ब्लू टिक(Blue Tick ) ले सकता है. भारत में Twitter Blue सब्सक्रिप्शन की कीमत कितनी होगी फिलहाल ये साफ नहीं है. आम तौर पर दूसरे सब्सक्रिप्शन सर्विस अमेरिका में महंगे होते हैं, लेकिन भारत में उनकी कीमत कम होती हैं.
ये भी पढ़े:पुतिन ने यूक्रेन जंग से पीछे हटने वाले सैनिकों को सीधे गोली मारने का आदेश किया जारी!