एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने इंसानी दिमाग में सफलतापूर्वक चिप लगाई है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर एलन मस्क ने बताया कि चिप लगाने का पहला परीक्षण सफल रहा. एलन मस्क के मुताबिक, जिस व्यक्ति के दिमाग में चिप लगाई गई, उसकी सेहत में काफी सुधार हो रहा है.
बीते साल मिली थी हरी झंडी
बता दें कि यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने पिछले साल न्यूरालिंक को इंसानी दिमाग में चिप लगाने को ग्रीन सिग्नल दिया था. मस्क के मुताबिक, शुरुआती नतीजे काफी उत्साहजनक हैं. बता दें कि इस टेस्ट का उद्देश्य इंसानी दिमाग में चिप लगाने की सेफ्टी का आंकलन करना था.
Maldives: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की जाएगी कुर्सी? विपक्ष ने बनाया ये खास प्लान