टेस्ला कंपनी के CEO एलन मस्क एक बार फिर विवाद में घिरते नज़र आ रहे हैं. इस बार दुनिया के सबसे अमीर आदमी पर यौन शोषण का आरोप लगा है. ये आरोप एक प्राइवेट जेट की फ्लाइट अटेंडेंट द्वारा लगाया गया है. एलन पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्राइवेट विमान में उड़ान के दौरान अटेंडेंट के साथ सेक्सुअल मिसकंडक्ट की कोशिश की. वहीं रिपोर्ट में दवा किया गया है कि महिला को चुप कराने के लिए मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने उसे 250,000 करीब 1.9 करोड़ रुपए दिए.
आपको बता दें, फ्लाइट अटेंडेंट की एक दोस्त ने बिज़नेस इनसाइडर को बताया कि साल 2016 में उसकी दोस्त एक प्राइवेट जेट में बतौर फ्लाइट अटेंडेंट काम करती थी. एक बार लंदन की एक फ्लाइट में मस्क ने उसके पैरों को गलत तरीके से रगड़ा.
यही नहीं अटेंडेंट की दोस्त ने यह भी बताया की मस्क ने फ्लाइट अटेंडेंट को मसाज देने के लिए भी कहा. जब वह फ्लाइट में पहुंची तो एलन वहां पहले से बिना कपड़ों के मौजूद थे. उन्होंने अपने शरीर पर केवल एक तौलिया लपेट रखा था. आरोप ये भी है कि एलन ने उसे अपना प्राइवेट पार्ट भी दिखाया. जिससे गुस्साई फ्लाइट अटेंडेंट ने इसकी शिकायत कंपनी से की तो उसे इस मामले में चुप रहने के लिए 1.9 करोड़ रूपये दिए गए. इस मामले के सामने आने पर एलन मस्क ने बिजनेस इनसाइडर के आर्टकल को "राजनीति से प्रेरित" बताया