Elon Musk: एलन मस्क ने गुरुवार देर रात ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा (Elon Musk will resign from Twitter) देने की घोषणा की है. अपने पद मुक्ति के साथ ही मस्क ने नए सीईओ (Twitter ceo) को लेकर भी अहम जानकारी दी है. मस्क के ट्वीट के मुताबिक नई सीईओ एक महिला होंगी. जिनके नाम की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है. नए सीईओ (new twitter ceo) की जॉइनिंग अगले 6 हफ्ते में पूरी हो जाएगी.
Bhopal: सैलरी 30 हजार...लेकिन महिला इंजीनियर के घर छापेमारी मिली करोड़ों की संपत्ति
बता दें कि मस्क ने गुरुवार देर रात ट्विटर पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी. साथ ही ख़ुशी भी जाहिर की. एलन ने ट्वीट में लिखा' उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने ने ट्विटर का नया सीईओ चुन लिया है. वह छह सप्ताह में अपनी जिम्मेदारी संभालेगी.
बता दें नए सीईओ के कार्यभार संभालने के बाद भी एलन मस्क ही निर्णय लेंगे. मस्क ने ट्वीट कर कहा कि वे ट्विटर के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बने रहेंगे.