Canada में 12 दिन से ज्यादा से चल रहे ट्रक ड्राइवरों का विरोध के चलते ओंटारियो प्रांत में आपातकाल (State of Emergency) की घोषणा कर दी गई है. ट्रक ड्राइवरों के विरोध के चलते कनाडा के बड़े हिस्से में हालात नाजुक हैं. इस प्रदर्शन की वजह से अमेरिका के साथ लगे बॉर्डर पर रास्ते बंद हैं, जिससे व्यापार काफी ज्यादा प्रभावित है. कनाडा की राजधानी ओटावा में पहले ही आपातकाल की घोषणा की जा चुकी है.
कनाडा में कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य किए जाने और लॉकडॉउन के खिलाफ ये प्रदर्शन हो रहा है. हजारों की तादाद में ट्रक ड्राइवर्स अपने ट्रकों को लेकर सड़कों पर उतरे हुए हैं. राजधानी ओटावा के आसपास के इलाके इससे जाम हैं. करीब 70 किलोमीटर तक ट्रकों का काफिला सड़क पर है, जिसे प्रदर्शनकारी 'फ्रीडम कान्वॉय' कह रहे हैं.
कनाडा की राजधानी ओटावा में प्रदर्शन कर रहे करीब 50 हजार प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे पीएम जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे तक यहां डटे रहेंगे. ट्रक चालकों के प्रदर्शन से कनाडा और अमेरिका की सीमा पर व्यापार ठप हो गया है.
ये भी पढ़ें| Rape in Flight: उड़ती फ्लाइट में महिला के साथ हुआ रेप, जानें क्या है मामला?