Emergency In Canada: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने सोमवार को इमरजेंसी एक्ट (Emergency Act) लागू कर दिया. दरअसल, हजारों ट्रक ड्राइवर्स (Truck drivers) अपने ट्रकों के साथ प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं. इस वजह से राजधानी ओटावा समेत कनाडा के कई इलाके जाम हो गए हैं. कनाडा में 50 वर्षों में पहली बार इमरजेंसी एक्ट लागू हुआ है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने प्रदर्शन खत्म करने के लिए आपातकाल लागू किया है. जिसका इस्तेमाल काफी मुश्किल समय में किया जाता है.
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि इस प्रदर्शन से हमारी इकोनामी के साथ जनता की सुरक्षा पर भी बन आई है. हम अवैध व जोखिम वाली गतिविधियों को आगे नहीं बढ़ने दे सकते.
यह भी पढ़ें: Russia ने Ukraine की सीमा पर मिसाइलें तैनात कीं, कभी भी हो सकता है हमला
बता दें कि कनाडा में कोविड संबंधी पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. कनाडा की राजधानी समेत कई शहरों में प्रदर्शन जारी हैं. ओटावा में 50 हजार से ज्यादा ट्रक ड्राइवर्स प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.