श्रीलंका में राष्ट्रपति के देश छोड़ते ही कोलंबो में हंगामा (Sri Lanka Crisis) हो गया है. प्रदर्शनकारियों के संसद और पीएम हाउस पर धावा बालने के बाद देश में आपातकाल की घोषणा (Emergency in Sri Lanka) कर दी गई है. दंगा कर रहे लोगों को गिरफ्तार करने और उनके वाहनों को जब्त करने का आदेश दिया गया है. संकट से जूझ रहे श्रीलंका की 5 तस्वीर आपको दिखाते हैं.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
पहली तस्वीर
श्रीलंका में भारी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गए हैं. प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरा तोड़कर पीएम हाउस में घुस गए. ये लोग पीएम रानिल विक्रमसिंघे (PM Ranil Wickremesinghe) का भी इस्तीफा मांग रहे हैं. पीएम आवास पर भारी सुरक्षा बल तैनात है.
दूसरी तस्वीर
संसद भवन और पीएम आवास से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज किया, और आंसू गैस (Tear gas) के गोले भी छोड़े, साथ ही श्रीलंका के पश्चिमी प्रांत में कर्फ्यू लगा दिया गया है. बिगड़े हालात को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों को थोड़ी-थोड़ी देर में आंसू गैस के गोले दागने पड़ रहे हैं.
Sri Lanka Crisis: बद से बदतर हालात, सब्जियों में भी लगी आग
तीसरी तस्वीर
श्रीलंका में कभी भी हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं. पीएम आवास और संसद के आसपास भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सेना और पुलिस बल की चप्पे-चप्पे पर तैनाती की गई है.
चौथी तस्वीर
पीएम आवास पर प्रदर्शनकारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदर्शनकारियों पर नजर रखने के लिए हेलीकॉटर (Helicopter Surveillance) की भी मदद ली जा रही है. आसपास के इलाकों में हेलीकॉटर मंडराता हुआ नजर आ रहा है.
Sri Lanka Crisis: अकेले मालदीव्स नहीं गए गोटाबाया राजपक्षे, 13 लोग भी साथ में...संकट के बड़े अपडेट्स
पांचवीं तस्वीर
श्रीलंका की सड़कों पर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों (Protesters) का जमावड़ा लगा हुआ है.. इनमें हर उम्र के लोग शामिल है. इतना ही नहीं, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने के लिए महिलाएं अपने बच्चों को भी साथ लेकर आई हैं.