Silicon Valley Bank : अमेरिका स्थित सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के बंद होने का असर दुनिया समेत भारतीय निवेशकों और स्टार्ट् अप पर भी पड़ा है. जहां एक ओर बैंक बंद (Silicon Valley Bank Crisis,) होने से निवेशकों की चिंता बढ़ी है वहीं दूसरी ओर इसके कर्मचारियों (Silicon Valley Bank Employees) को फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेस कॉर्प की ओर से डेढ़ गुना वेतन का ऑफर मिला है. बता दें कि फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेस कॉर्प (Federal Deposit Insurance Corp.) वह है, जिसे सिलिकॉन वैली बैंक के रिसीवर के तौर पर चयनित किया गया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक आवश्यक कर्मचारियों और शाखा कर्मचारियों को छोड़कर सभी को रिमोट वर्क जारी रखने के लिए कहा गया है.
जानकारी के लिए बता दें सिलिकॉन वैली बैंक में पिछले साल के अंत तक करीब 8,528 कर्मचारियों थें. एसवीबी को पिछले साल के अंत में अमेरिका में 16वें सबसे बड़े बैंक के रूप में स्थान दिया गया था, जिसकी संपत्ति लगभग 209 बिलियन डॉलर और जमा में 175.4 बिलियन डॉलर थी. लेकिन अचानक बैंक से पैसे निकलने की होड़ लग गई. पिछले कुछ दिनों में लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ पैसे निकाले (Silicon Valley Bank Losses) जिस कारण इसका असर शेयर बाजार पर पड़ा.