दुनियाभर में अपनी तकनीक का लोहा मनवाने वाले इजराइल की एक फर्म पर गंभीर आरोप लगा हैं. खबर है कि इस इजराइली फर्म ने दुनिया के 30 से अधिक चुनावों को प्रभावित किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने हैकिंग, हेरफेर और गलत सूचना फैलाकर चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की है.
इजराइली फर्म ने "टीम जॉर्ज" नाम से फेक आइडेंटिटी के साथ अपने संभावित ग्राहकों के रूप में पत्रकारों से बातें की और अपने तरीकों, अपने क्षमताओं का इस्तेमाल किया.फ्रांस एनजीओ ने 'टीम जॉर्ज' के कारनामों का पर्दाफाश किया है.
अंग्रेजी अखबर'गार्डियन' ने एक गुप्त मीडिया जांच का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक, इससे साबित होता है कि दुनिया भर में निजी कंपनियां कैसे अपने आक्रामक हैकिंग टूल और सार्वजनिक राय को प्रभावित करने के तरीके से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ताकत फायदा उठा रही हैं.