एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) भारत में अमेरिका के नए राजदूत (Ambassador) होंगे. अमेरिकी सीनेट ने गार्सेटी के नाम पर मुहर लगाकर पिछले दो साल से खाली पड़े पद को भरा है. सीनेट से अपने नामांकन को मिली मंजूरी के बाद एरिक गार्सेटी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और व्हाइट हाउस का आभार जताया.
Colombia: कोलंबिया के एक कोयले खदान में जोरदार विस्फोट, 11 लोगों की मौत
गार्सेटी ने कहा कि मैं भारत में अमेरिकी हितों का प्रतिनिधित्व करने वाली अपनी सेवा शुरू करने के लिए तैयार हूँ. इससे पहले एरिक गार्सेटी लॉस एंजिल्स में बतौर मेयर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. मालूम हो कि एरिक गार्सेटी को राष्ट्रपति बाइडेन का करीबी माना जाता है.