कुत्ते (Dog) कितने वफादार होते हैं, यह तो सभी जानते है...लेकिन जंग में तबाह हो रहे यूक्रेन से आई एक तस्वीर ने फिर से इस बात पर मुहर लगा दी है. जिसमें राजधानी कीव के पास एक सड़क पर एक अनजान शख्स का शव पड़ा है और उसका जर्मन शेपर्ड नस्ल का कुत्ता उसी के पास खामोश बैठा हुआ है. ये शख्स रूसी बमबारी में मारा गया है. ऐसी ही एक दूसरी तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें रूसी बमबारी से तबाह हुए रिहायशी इलाके में एक कुत्ता अकेले बैठा हुआ है.
इससे पहले भी यूक्रेन से आया एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें रूसी बमबारी से एक बंकर में छुपे कुछ लोग मारे गए थे...पर उनका कुत्ता इस हमले बच गया. हमला खत्म होने के बाद भी वो उसी बंकर में उनके साथ इस आशा में खड़ा दिखाई दे रहा है कि शायद उसका मालिक फिर उठ खड़ा हो.
ये भी पढें :Ukraine-Russia crisis: America की 'चेतावनी'- रूस से तेल का आयात भारत के हित में नहीं