Explosion in Tokyo: जापान के टोक्यो (Tokyo, Japan) शहर में एक धमाका हुआ है. टोक्यो शहर के शिंबाशी स्टेशन (Shimbashi Station) के पास एक इमारत में विस्फोट (Explosion In a Building) हुआ है. विस्फोट में चार लोग घायल (people injured) हो गए. विस्फोट इतना तेज था कि इमारत की खिड़कियां टूट गईं और इमारत से धुआं भी निकलता देखा गया.
ये भी पढ़ें : France Violence: फ्रांस में हिंसा के बीच मृतक लड़के की नानी बोलीं- लोगों के घरों को न तोड़े...
जापान के एनएचके न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, टोक्यो में जेआर शिंबाशी स्टेशन के पश्चिमी किनारे पर एक इमारत में कथित तौर पर विस्फोट हुआ है. विस्फोट के बाद पुलिस जांच में जुटी है, और विस्फोट होने के कारण का पता लगा रही है. जापान के एनएचके न्यूज़ में छापी रिपोर्ट के अनुसार यह घटना दोपहर करीब 3:15 बजे हुई.
एनएचके न्यूज़ के एक युवक ने बात की और उसने बताया कि मैंने अचानक एक विस्फोट की आवाज सुनी तो मैंने सड़क पर देखा और हर जगह चीजें बिखरी हुई थीं. इसके बाद धीरे-धीरे धुआं उठने लगा.जानकारी के मुताबिक इस इलाके में कई ऑफिस और रेस्तरां है.