आर्कटिक ब्लास्ट के प्रभाव से अमेरिका (America)के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. कुछ जगहों पर तापमान गिरकर -79 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आर्कटिक ब्लास्ट के बाद बर्फीली हवाएं कनाडा से होते हुए अमेरिका तक पहुंच गई हैं, जिससे जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई राज्यों में अचानक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी देखे:कट्टरपंथी नेता का विवादित बयान, कहा- न्यूक्लियर बम और कुरान हाथ में लेकर दुनिया को डराओ
लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह
न्यूयॉर्क, मैसाचुसेट्स, कनेक्टिकट, रोड आइलैंड (Rhode Island), न्यू हैम्पशायर, वर्मोंट (Vermont) और मेन (Maine) में लगभग 1.6 करोड़ लोगों इससे प्रभावित हुए हैं. नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने कहा कि डीप फ्रीज की स्थिति कम समय तक रहेगी, लेकिन हाड़ कंपा देने वाली ठंडी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इन राज्यों में लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़े:अमेरिकी आसमान में दिखा एक और 'चीनी गुब्बारा', पेंटागन ने बताया सर्विलांस गुब्बारा