पाकिस्तान के कराची शहर में एक हिंदू मंदिर ( Hindu Temple in Karachi ) में तोड़फोड़ की गई है. मंदिर में घुसकर अज्ञात लोगों ने देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ दिया. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के पूजा स्थलों पर हमले की ये ताजा घटना है.
कराची के श्री माता मंदिर का वाकया
वाकया कराची के श्री माता मंदिर ( Shri Mata Mandir, Karachi ) का है. यहां कोरांगी में बुधवार को इस हमले को अंजाम दिया गया. मंदिर "J" एरिया में आता है जिसका थाना क्षेत्र कोरांगी पुलिस स्टेशन है. हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की.
ये भी देखें- Indian Railways: भारतीय रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, इन रूट पर नई ट्रेनों की शुरुआत
हिंदू समुदाय में दहशत
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने बताया कि इस घटना से कराची में रहने वाले हिंदू समुदाय में दहशत और भय का माहौल है, खास तौर से कोरंगी इलाके में... यहां किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है.
6 से 8 लोगों ने किया हमला
इलाके के रहने वाले हिंदू बाशिंदे संजीव ने अखबार को बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार छह से आठ लोग इलाके में आए और मंदिर पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता कि किसने और क्यों हमला किया है." उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करने के लिए पुलिस से संपर्क किया गया था.
ये भी देखें- Bihar: चलती ट्रेन में चंद सेकेंड में लूटा मोबाइल...देखें 'Live Video'