FBI chief in India: अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी की हत्या की साजिश के आरोपों के बीच खुफिया एजेंसी FBI चीफ क्रिस्टोफर रे भारत दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने कहा है कि बीते 19 मार्च और 2 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमलों की जांच एफबीआई सघनता से कर रही है. इस सिलसिले में FBI जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है.
12 दिसंबर को भारत दौरे पर आए FBI चीफ ने मंगलवार को NIA समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है. इस पहले खालिस्तानी आतंकी की हत्या की साजिश का मामला दोनों देशों में मीडिया की सुर्खियां में था.