अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Former US President Donald Trump) इतिहास रचने जा रहे हैं. ट्रम्प का नाम उन अमेरिकी राष्ट्रपतियों में दर्ज होने जा रहा है जिन पर सबसे अधिक मुकदमे चलाए गए. इस बीच उनके लिए राहत की खबर ये है कि डोनाल्ड ट्रंप के घर छापेमारी (Fbi raid trump home) में इस्तेमाल किए गए सर्च वारंट को फ्लोरिडा के जज (Florida judge) ने रद्द कर दिया. जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान परमाणु हथियारों (Nuclear weapons documents) से संबंधित 'टॉप सीक्रेट' दस्तावेज (Top Secret Documents) जब्त किए गए थे. दावा किया जा रहा था कि ट्रंप ने इस दस्तावेजों को नई सरकार को नहीं सौंपा था.
Shooting in Montenegro: यूरोप के मोंटेनिग्रो में 11 लोगों की हत्या, शख्स ने गोलियों से भूना
FBI ने ट्रंप को बिना बताए मारा छापा
बतादें कि अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया था कि FBI की छापेमारी में 15 बक्सों को पकड़ा गया जो उन दस्तावेजों से संबंधित थी, इन दस्तावेजों को ट्रम्प जनवरी 2021 में व्हाइट हाउस छोड़ने पर अमेरिकी मार-ए-लागो (Mar-a-Lago) में ले गए थे. इनमें से कुछ दस्तावेज को नेशनल आर्काइव (National Archive) ने गोपनीय दस्तावेज के रूप में चिह्नित किया था. इस कार्रवाई पर ट्रंप ने कहा था कि एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करने के बावजूद उनके आवास पर FBI ने बिना बताए छापा मारा, जो बिल्कुल सही नहीं है. FBI ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप के निजी क्लब पर भी छापेमारी की थी.
Supreme Court: बिना दावे के बैंक खातों की रकम पर केंद्र और RBI को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस