FBI ने अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलावेयर स्थित निजी आवास (FBI Searches Joe Biden's Delaware Home) की तलाशी ली. एजेंसी को बाइडेन के घर में तलाशी के दौरान 6 और गोपनीय दस्तावेज बरामद किए हैं. इसके साथ ही बाइडेन के हाथों से लिखे कागजों को भी एजेंसी ने अपने कब्जे में ले लिया.
इस बात की जानकारी देते हुए बाइडेन के वकील बाउर ने कहा- 'राष्ट्रपति बाइडेन ने न्याय विभाग को खुद उनके उप-राष्ट्रपति कार्यकाल के वक्त के रिकॉर्ड और गोपनीय दस्तावेजों के लिए अपने घर की तलाशी लेने की अनुमति दी थी.' बता दें कि प्रेसिडेंट बाइडेन तब से विवादों में हैं. जब से उनके उपराष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान के गोपनीय दस्तावेज मिले हैं.
यहां भी क्लिक करें: Somalia Airstrike: सोमालिया में आतंकी ठिकानों पर अमेरिका की एयरस्ट्राइक, 'अल शबाब' के 30 आतंकी मारे गए