पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan arrested) किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकते हैं. हालांकि जब इस्लामाबाद पुलिस (Islamabad Police) उनके लाहौर के जमां पार्क स्थित आवास पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची, तो वो वहां से गायब मिले. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान अपने कमरे में नहीं मिले और उनके लौहार छोड़कर भागने की खबरें चर्चा में हैं.
बता दें कि इमरान खान के खिलाफ इस्लामाबाद के अतिरिक्त सत्र न्यायधीश जफर इकबाल ने 28 फरवरी को गैर जमानती वारंट जारी किया था. उनकी गिरफ्तारी तोशखाना मामले (Toshakhana case) में की जा रही है. इमरान पर विदेशों से मिले उपहारों को सरकारी खजाने में जमा न रखकर खुद के लिए इस्तेमाल करने और बाजार में बेचने का आरोप है. इसी मामले में पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने इमरान खान को अयोग्य घोषित किया हुआ है.
यहां भी क्लिक करें: Pakistan: कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं पूर्व PM इमरान खान, लाहौर में उनके घर पहुंची पुलिस