कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप (FIFA world cup) में पुर्तगाल और उरुग्वे के मैच के दौरान एक फैन एलजीबीटीक्यू समुदाय (LGBTQ community) का झंडा लेकर मैदान में घुस गया. इसके बाद अधिकारियों ने फैन को पकड़कर उससे झंडा छीन लिया. जो फैन LGBTQ का झंडा लेकर मैदान में घुसा था, उसकी टी-शर्ट में सुपरमैन का लोगो था और लिखा था कि यूक्रेन को बचाएं.
ये भी पढ़ें : Rampur Bypoll: 'अब्दुल' अब बीजेपी के यहां पोछा लगाएगा', आजम खान का करीबियों पर तंज
बता दें कि कतर में शरिया नियमों के अनुसार समलैंगिकता अपराध है. इससे पहले कतर के अधिकारियों ने ब्राजील के फैंस से उनका झंडा छीन लिया था, क्योंकि उन्हें लगा कि यह एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा है. हालांकि, बाद में अधिकारियों को इस मामले में माफी भी मांगी थी.