NATO: रूस का पड़ोसी देश फिनलैंड (Finland) मंगलवार को आधिकारिक तौर पर NATO यानि उत्तर अटलांटिक संधि संगठन में शामिल होने जा रहा है. इस बात की जानकारी नाटो के प्रमुख जेंस स्टोल्टेनबर्ग (NATO alliance chief Jens Stoltenberg) ने दी. उन्होंने कहा कि फिनलैंड मंगलवार को इस सैन्य गठबंधन का 31वां सदस्य बनेगा.
बता दें कि यह खबर रूस के लिए झटके की तरह है. रूस को लगता है कि अगर उसका कोई पड़सी देश NATO में शामिल हुआ तो NATO देशों के सैनिक उसकी सीमा के पास आकर खड़े हो जाएंगे. वहीं यूक्रेन के साथ उसका पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से युद्ध चल रहा है. ऐसे नाटो की सेना उसके एक और पड़ोसी देश के करीब पहुंच जाएगी.
यहां भी क्लिक करें: Philippines: फिलिपींस ने बढ़ाई चीन की टेंशन! अमेरिका को सैन्य अड्डे के लिए देगा जमीन