प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी पहुंचने पर शानदार स्वागत हुआ. इस दौरान भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच यानी FIPIC सदस्य देशों के तीसरे शिखर सम्मेलन को PM मोदी ने संबोधित किया.
ये भी देखें: दिल्ली में पारा 46°C के पार, आज तेज धूप और लू बढ़ाएगी मुसीबत
PM ने कहा कि दुनिया को ग्लोबल साउथ की ताकत को समझना होगा और उनके हितों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. मोदी ने कहा कि FIPIC सदस्य देशों के विकास के लिए भारत प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि अब जो हमारे साथ खड़ा रहेगा हम उसके साथ खड़े रहेंगे. इसी दौरान पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे ने कहा कि उनका देश भारत के नेतृत्व में वैश्विक मंच पर काम करने को तैयार है.
ये भी देखें: श्रीनगर में G20 देशों की बैठक आज से, सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम
इससे पहले PM मोदी के पोर्ट मोरेस्बी पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोग जश्न में डूबे नजर आए. यहां के भारतीय समुदाय के सदस्यों ने कहा कि वे पीएम मोदी के दौरे से बेहद खुश हैं.साथ ही तीन बच्चियों के एक समूह ने खुश होकर कहा, "वी लव यू मोदीजी, पापुआ न्यू गिनी में आपका स्वागत है. बता दें कि FIPIC में कुक आइलैंड्स, फिजी, किरिबाती, मार्शल आइलैंड्स, माइक्रोनेशिया, नाउरू, नीयू, पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी, समोआ, सोलोमन आइलैंड्स, टोंगा, तुवालु और वानुआतु शामिल हैं