Fire In Peru Gold Mines: दक्षिणी पेरू में सोने की एक खदान में भीषण आग लग गई. इस हादसे में वहां काम कर रहे कम से कम 27 मजदूरों की मौत (27 laborers died) हो गई. खदान कंपनी यानाक्विहुआ ने एक बयान में कहा कि शनिवार तड़के दुर्घटना के बाद कुल 175 मजदूरों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया. बयान में कहा गया है कि जान गंवाने वाले 27 मजदूर एक ठेकेदार के लिए काम करते थे, जो खनन प्रक्रिया का ट्रेनिंग देता है.
घटना के कारणों की जांच की जा रही है. हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक सतह से लगभग 100 मीटर नीचे स्थित खदान के एक हिस्से में शॉर्ट सर्किट से विस्फोट (short circuit explosion) हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर खनिक दम घुटने और जलने से मर गए होंगे. इससे पहले साल 2022 में खनन से जुड़े हादसे में कुल 39 लोगों की मौत हो गई थी.
बता दें रमजान के महीने में सऊदी अरब में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था. पवित्र शहर मक्का ले जा रही एक बस पुल पर टक्कर के बाद आग की चपेट में आ गई, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, जबकि 25 से ज्यादा लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे.