पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध मार्च (Imran Khan Azadi March) पर गुरुवार को फायरिंग हो गई. इस हमले में गोली लगने से इमरान खान (Attack on long march) घायल हो गए. हालांकि वारदात को अंजाम देने वाले वाले हमलावर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी हमलावर ने अपने बयान में कहा कि उसके निशाने पर सिर्फ इमरान खान थें. पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani media) के मुताबिक हमलावर ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि वो इमरान खान की हत्या करने आया था.
Pakistan: इमरान खान पर कातिलाना हमला, फायरिंग में पूर्व पीएम समेत कई बड़े नेता घायल
'अजान के दौरान DJ बनाने पर हमला'
हमलावर ने अपने बयान में कहा कि इमरान लोगों को गुमराह रहे थे. अब उससे यह सब देखना नहीं जा रहा था. इसीलिए उसने पूर्व पीएम को मारने की कोशिश की. हमलावर ने बताया कि अजान के दौरान भी इमरान के मार्च में DJ बजाया जाता था, इसलिए मैंने गोली चलाई. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसने इमरान खान को मारने के लिए ही गोलियां चलाई थी. वो सिर्फ इमरान खान को ही मारना चाहता था और किसी को नहीं.
Jarkhand News: ED के समन पर हेमंत सोरेन की मोदी सरकार को चुनौती, सीधे गिरफ्तार करके दिखाओ
'अल्लाह कप्तान को सलामत रखे'
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पर हुए इस हमले की पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने निंदा की है. इस घटना पर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "इमरान खान पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. अल्लाह कप्तान को सलामत रखे और हमारे प्यारे पाकिस्तान की हिफाजत करे, अमीन."