Florona in Israel: दुनिया भर के देश कोरोना वायरस (Coronavirus) के सबसे ज्यादा संक्रामक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) से जूझ रहे हैं. इस बीच इजरायल में अब फ्लोरोना का पहला केस मिला है, जिससे स्वास्थ्य एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. जानकारी के अनुसार यह कोरोना और इंफ्लूएंजा का डबल इंफेक्शन है. यहां एक गर्भवती महिला में यह संक्रमण मिला है.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, फ्लोरोना डेल्टा या ओमिक्रॉन की तरह कोरोना की कोई नई स्ट्रेन नहीं है. बल्कि यह कोरोना और इंफ्लूएंजा का डबल इंफेक्शन है. इसमें मरीज को कोरोना वायरस के साथ इंफ्लूएंजा वायरस दोनों का ही संक्रमण एक साथ हो जाता है, जो इसे कोविड-19 से दोगुना खतरनाक बना सकता है.
यह भी पढ़ें: Corona virus: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार! एक दिन में मिले 27,553 नए मामले
बता दें इस बीच, इजराइल (Israel) में शुक्रवार को कोरोना वायरस के खिलाफ चौथी खुराक यानी चौथी बूस्टर डोज देने की इजाजत दी गई. इजराइली मीडिया के अनुसार, यहां कोरोना वायरस की वैक्सीन की तीसरी डोज चार महीने पहले दी गई थी.