Flight: कहते हैं मौत बता कर नहीं आती. ये किसी को भी, कहीं भी और कभी भी आ सकती है. ऐसा ही एक रूह कंपा देने वाला मंजर दिखा फ्लोरिडा से चिली (Florida to Chile) जा रही एक फ्लाइट के अंदर ... दरअसल LATAM एयरलाइन्स (LATAM Airlines) की एक फ्लाइट के पायलेट की अचनाक तबियत बिगड़ने से उसकी मौत (Pilot died due to deteriorating health) हो गई. ऐसे में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी थी. फ्लाइट में सवार 271 यात्रियों की ज़िन्दगी अब सह-पायलेट के हाथों में थी. सह पायलेट ने अपनी सूझ-बुझ से फ्लाइट को पनामा सिटी के टोक्यूमेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई.