Afghanistan Flood: अफगानिस्तान में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ लोगों के लिए काल बन गई है. बाढ़ की वजह से अफगानिस्तान में अलग-अलग जगहों पर 60 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. तालिबान के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी.
प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद हमास ने कहा कि बुरी तरह प्रभावित गोर प्रांत में 50 लोगों की मौत होने की खबर है. उन्होंने यह भी कहा कि शुक्रवार की बाढ़ के बाद राजधानी फिरोज कोह समेत विभिन्न क्षेत्रों में हजारों मकानों और संपत्तियों के क्षतिग्रस्त होने और सैकड़ों हेक्टेयर कृषि भूमि के
प्रभावित होने से प्रांत को काफी वित्तीय नुकसान हुआ है.
300 से ज्यादा जानवर मारे गए
इस बीच, प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता इस्मातुल्ला मुरादी के अनुसार, शुक्रवार को उत्तरी प्रांत फरयाब में 18 लोग मारे गए और दो अन्य घायल हुए. उन्होंने बताया कि चार जिलों में संपत्ति और भूमि को नुकसान हुआ है और 300 से ज्यादा जानवर मारे गए हैं.
हेलीकॉप्टर भी हो गया था क्रैश
वहीं, देश के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को घोर प्रांत में एक नदी में गिरे लोगों के शवों को निकालने के प्रयास के दौरान अफगान वायु सेना की ओर से इस्तेमाल किया गया एक हेलीकॉप्टर तकनीकी समस्याओं की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: J&K: आतंकी हमलों से दहल उठी घाटी, शोपियां में BJP नेता की हत्या, अनंतनाग में टूरिस्ट कपल पर फायरिंग