अमेरिका (America) में गोलीबारी (Shooting) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. फ्लोरिडा शहर में (Florida) सोमवार को कुछ बदमाशों ने चलती गाड़ी से ताबड़तोड़ फायरिंग (firing) कर 10 लोगों को घायल कर दिया. अमेरिकी पुलिस (US police) के मुताबिक कुछ बदमाश सेडान गाड़ी से आए थे. इनलोगों ने गाड़ी एक जगह धीमी की और फिर खिड़की नीचे कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बदमाश इसके बाद घटनास्थल से फरार हो गए. पुलिस इस वाहन की तलाश में जुट गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने दोपहर 3.43 बजे आयोवा एवेन्यू नॉर्थ और प्लम स्ट्रीट के पास एक स्थान पर गोलीबारी की कॉल का जवाब दिया. घायल सभी पीड़ित 20 से 35 वर्ष के बीच के पुरुष हैं. पुलिस को घटनास्थल पर नशीली पदार्थ भी मिली है.