नेपाल की राजधानी काठमांडु के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुबई जा रही विमान (Fly Dubai) के इंजन में आग (Engine Fire) लग गई. विमान में 50 नेपाली यात्रियों समेत कुल 150 यात्री सवार थे. आग लगने की सूचना मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. विमान को वापस त्रिभुवन हवाई अड्डे पर उतारा गया. इस दौरान एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया और दमकल की गाड़ियों को तैयार कर लिया गया. हालांकि, थोड़ी देर बाद ही नेपाल के नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि विमान में अब सब कुछ ठीक है. विमान वापस दुबई के लिए रवाना हो गया है. इसके साथ ही एयरपोर्ट से विमान का संचालन भी अब सामान्य हो गया है.
Supreme Court: रेप के दोषी के पेरेंट्स की मांग सुन नाराज हुए CJI, खारिज की याचिका
सोमवार को जब विमान के इंजन में आग लगी तब शुरू में बताया गया कि ये विमान एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था लेकिन फिर नेपाल के नागरिक उड्डयन मंत्री ने साफ किया कि दुबई की फ्लाइट 576 ने तुरंत उड़ान भरी थी.